Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

Competitive Exam की तयारी कैसे करे?

आज हम जानेंगे के, “ Competitive exam ki taiyari kaise kare ” और आप ये भी कह सकते है के, “ Competitive exam preparation tips in Hindi “. नमस्कार दोस्तों आप को पता होगा की आज कल के दुनिया में  Competitive Exam  के लिए कैसे Competition चल रहा है तो हमें भी उसी हिसाब से तैयारी कर लेनी चाहिए अगर हम देखे तो किसी भी Exam को Clear करना बहूत ही आसान है बस हमें थोड़ी सी तैयारी करनी पड़ती है मतलब कुछ महिनो के लिए महनत,लगन और ईमानदारी के साथ हमें किसी ऐक Proper Exam को ध्यान देकर पढना पड़ेगा. सबसे पहले उस Exam के Syllabus को ध्यान में रखकर पढाई करनी चाहिय और हमें यह भी ध्यान रखना है की हम Time को कैसे Manage कर रहे है इसके लिए time table जरुर बनायें यह सब को अगर हम ध्यान मे रखकर पढाई करें तो हमें Success जरुर मिलेगी. Competitive Exam ki Taiyari Kaise Kare (तयारी कैसे करे) हम ऐक बार अपने दिमाग में Set कर लिए की Competitive Exam के लिए हमें कैसे तैयारी करनी है तो पहली बात ये है की सबसे पहले एक Plan बनाये Syllabus के हिसाब से एवं Exam(परीक्षा) के लिए हमारे पास कितना Time(वक्त) है औ...