Type Here to Get Search Results !

Panchayati Raj System in Rajasthan राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था

0

राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था



NOTE- English के लिए निचे जाये

(73 वें संविधान संशोधन अधि., राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 व पंचायती राज नियम, 1996 के अधीन)

भारत में प्राचिन काल, मध्यकाल व वर्तमान काल में किसी न किसी व्यवस्था में पंचायती राज के अवशेष मिलते हैं।

ब्रिटीश काल 1880 से 1884 के मध्य लार्ड रिपन का कार्यकाल पंचायती राज का स्वर्ण काल माना जाता है। इसने स्थाई निकायों को बढाने का प्रावधान किया। स्वतंत्रता के बाद भारतीय संविधान के भाग -4 में अनुच्छेद 40 में ग्राम पंचायतों के गठन और उन्होंने शक्तियां प्रदान करने की बात की लेकिन संवैधनिक दर्जा नहीं मिला। सवैधानिक दर्जा 73 वें संविधान सेशोधन 1992 से दिया गया।

73 वें संविधान संशोधन द्वारा 24 अप्रैल 1993 को इस संवैधानिक पंचायती राज दर्जे को सम्पूर्ण भारत में लागू किया।

प्रत्येक 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

राजस्थान में इसे 23 अप्रैल 1994 से लागू किया गया।

भारत में पंचायती राज

पंचायती राज एक त्रि-स्तरीय व्यवस्था है:

  • कुल जिले: 33
  • कुल पंचायत समितियाँ: 295
  • कुल ग्राम पंचायत: 9892
  • ज़िलों की औसत ग्राम पंचायते: 300
  • पं. समिति की औसत ग्राम पंचायते: 34
  • ज़िलों की औसत पंचायत समिति: 9
  • कुल जनसंख्या: 6.86 Crores
  • ग्रामीण जनसंख्या: 5.15 Crores

* 2011 की जनगणना पर आधारित

तथ्य

गहलोत सरकार ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार का निर्णय बदलते हुए पंचायतीराज और स्थानीय निकाय चुनाव में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता समाप्त करने का भी निर्णय लिया है। वसुंधरा सरकार ने सरपंच के लिए कक्षा आठ और जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कक्षा 10 पास होने की योग्यता होना अनिवार्य किया था। मंत्रिमंडल की बैठक में यह तय किया गया कि प्रदेश में सभी नगर निगम के महापौर और स्थानीय निकाय के सभापति का चुनाव पूर्व की तरह प्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति से होगा। वसुंधरा सरकार ने पार्षदों के माध्यम से महापौर एवं सभापति चुनने का निर्णय किया था।

विवरणग्राम स्‍तर (निम्‍नतम स्‍तर) 9892 ग्राम पंचायतेंखंड स्‍तर (मध्‍य स्‍तर) कुल 295 पंचायत समितियाँजिला स्‍तर (शीर्ष स्‍तर) 33 जिला परषिद्
संस्‍था का नामग्राम पंचायतपंचायत समितिजिला परषिद्
क्षेत्राधिकार व गठनगॉव या गॉवों का समूह सरपंच, उपसरपंच व पंचविकास खण्‍ड ब्‍लॉक प्रधान, उपप्रधान व सदस्‍यजिला परिषद् ए‍क जिला जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख व सदस्‍य
सदस्‍यग्राम सभा द्वारा निर्वाचित पंच (प्रत्‍येक वार्ड से एक पंच)निर्वाचित सदस्‍य पदेन सदस्‍य सभी पंचायतों के सरपंच संबंधित क्षेत्र के राज्‍य विधानसभा सदस्‍यनिर्वाचित सदस्‍य पदेन सदस्‍य, जिले की सभी लोकसभा, जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रधान, जिले की सभी लोकसभा राज्‍य सभा, व विधान सभा सदस्‍य
सदस्‍यों का निर्वाचनप्रत्‍येक वार्ड में पंजीकृत वयस्‍क सदस्‍यों द्वारा प्रत्‍यक्षः निर्वाचितपंचायत समिति क्षेत्र से प्रत्‍यक्षतः निर्वाचितजिला परिषद क्षेत्र के निर्धारित निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्‍यक्षतः निर्वाचित
निर्वाचित सदस्‍यों की योग्‍यतान्‍यूनतम आयु 21 वर्षआयु 21 वर्षआयु 21 वर्ष
निर्वाचित सदस्‍य सख्‍यान्‍यूनतम पंच 9 तीन हजार से अधिक जनसंख्‍या पर प्रति एक हजार या उसके किसी भाग के लिए 2 अतिरिक्‍त पंचन्‍यूनतम 15 एक लाख से अधिक जजसंख्‍या होने पर प्रत्‍येक अतिरिक्‍त 15 हजार या उसके भाग के लिए 2 अतिरिक्‍त सदस्‍यन्‍यूनतम 17 4 लाख से अधिक जनसंख्‍या होने पर अतिरिक्‍त 1 लाख या उसके भाग के लिए 2 अतिरिक्‍त सदस्‍य
निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा त्‍याग पत्रविकास अधिकारी कोप्रधानजिला प्रमुख
अध्‍यक्ष का पदनामसरपंचप्रधानजिला प्रमुख
ग्राम सभा के सभी वयस्‍क सदस्‍यों द्वारा बहुमत के आधार पर प्रत्‍यक्षतः निर्वाचितकेवल निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा बहुमत के आधार पर अपने में से ही निर्वाचनकेवल निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा बहुमत के आधार पर अपने में से ही निर्वाचन
अध्‍यक्ष द्वारा त्‍याग पत्रविकास अधिकारी कोजिला प्रमुख कोसंभागीय आयुक्‍त को
उपाध्‍यक्षउपसरपंचउपप्रधानउप जिला प्रमुख
उपाध्‍यक्ष का चुनावनिर्वाचित पंचों द्वारा बहुमत के आधार पर अपने में से ही निर्वाचनकेवल निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा बहुमत के आधार पर अपने में से ही निर्वाचनकेवल निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा बहुमत के आधार पर अपने में से ही निर्वाचन
उपाध्‍यक्ष द्वारा पद से त्‍याग पत्रविकास अधिकारी कोजिला प्रमुख कोसंभागीय आयुक्‍त को
बैठकेंप्रत्‍येक 15 दिन में कम से कम एक बारप्रत्‍येक माह में कम से कम एक बारप्रत्‍येक तीन माह में कम से कम एक बार
सरकारी अधिकारीग्राम सचिव (ग्राम सेवक )खंड विकास अधिकारी (( ))मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (( ))
आय के साधनराज्‍य सरकार से प्राप्‍त अनुदान कर एवं शस्तियों द्वारा प्राप्‍त आयराज्‍य सरकार से प्राप्‍त वितीय सहायता एवं अनुदान विभिन्‍न करों से प्राप्‍त आय (यथा मकान व जमीन कर, शिक्षा उपकर मेंलों पर कर आदिराज्‍य सरकार से प्राप्‍त वितीय सहायता एवं अनुदान पंचायत समितियों की आय से प्राप्‍त अंशदान जन सहयोग से प्राप्‍त धनराशि
कार्यसफाई, पेयजल व स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की व्‍यवस्‍था करना, सार्वजनिक स्‍थानों पर प्रकाश की व्‍यवस्‍था करना जन्‍म मृत्‍यु का पंजीकरण वन व पशुधन का विकास व संरक्षण मेलों/उत्‍सवो/मनोरंजन के साधनो की व्‍यवस्‍था करना भू आवंटन करना ग्रामोधोग व कुटीर उधोंगो को बढावाग्राम पंचायत द्वारा किये कार्यो की देखरेख करना पंचायत समिति क्षेत्र में प्रारम्भिक शिक्षा की व्‍यवस्‍था किसानों के लिए उतम किस्‍म के बीज तथा खाद उपलब्‍ध कराना उतम स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराना पंचयत समिति मुख्‍यालय से गांवों तक सड़कों व पुलों का निर्माण व रखरखावग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के बीच समपन्‍वय करना व उन्‍हें परामर्श देना ग्राम पंचायतों व राज्‍य सरकार के बीच कड़ी का कार्य विकास कार्यो के बारे मे राज्‍य सरकार को सलाह देना पंचायत समितियों के क्रियाकलापों की सामान्‍य देखरेख करना विकास कार्यक्रमों को क्रियान्वित करना

official website www.rajpanchayat.rajasthan.gov.in

English

Panchayati Raj System in Rajasthan


 (under 73rd Constitutional Amendment Act, Rajasthan Panchayati Raj Act 1994 and Panchayati Raj Rules, 1996)


 Remnants of Panchayati Raj are found in some system in ancient, medieval and present times in India.


 The period of Lord Ripon between 1880 and 1884 is considered to be the golden period of Panchayati Raj.  It made provision for the increase of permanent bodies.  After independence, Article 40 in Part-4 of the Indian Constitution talked about the formation of village panchayats and giving them powers but did not get constitutional status.  The constitutional status was given from the 73rd Constitutional Amendment in 1992.


 By the 73rd Constitutional Amendment, on 24 April 1993, this constitutional Panchayati Raj status was implemented throughout India.


 Panchayati Raj Day is celebrated every 24 April.


 In Rajasthan it was implemented from 23 April 1994.


 Panchayati Raj in India


 Panchayati Raj is a three-tier system:


 Total Districts: 33


 Total Panchayat Samitis: 295


 Total Gram Panchayat: 9892


 Average Gram Panchayats of Districts: 300


 Average Gram Panchayats of Pt. Committee: 34


 Average Panchayat Samiti of Districts: 9


 Total Population: 6.86 Crores


 Rural Population: 5.15 Crores


 *Based on 2011 Census


 Fact


 The Gehlot government, changing the decision of the previous Vasundhara Raje government, has also decided to do away with the mandatory educational qualification in Panchayati Raj and local body elections.  The Vasundhara government had made it mandatory for sarpanch to have the qualification of class eight and for Zilla Parishad and panchayat samiti members to have class 10 pass.  In the cabinet meeting, it was decided that the election of mayors of all municipal corporations and chairman of local bodies in the state would be done by direct election method as before.  The Vasundhara government had decided to elect the mayor and the chairman through the councillors.


 DetailsVillage Level (Lower Level) 9892 Gram Panchayats Block Level (Middle Level) Total 295 Panchayat Samitis District Level (Top Level) 33 Name of District Council Gram Panchayat Panchayat Samiti, District Council Jurisdiction and Constituency  One District District head, Deputy District head and member Panch elected by Gram Sabha (one panch from each ward) elected member ex-officio Sarpanch of all Panchayats Member of the State Legislative Assembly of the concerned areaElected member ex-officio member, all Lok Sabha of the district, all Panchayat Samitis of the district  President, all the members of the Lok Sabha, Rajya Sabha, and Legislative Assembly of the district are elected directly by the registered adult members in each ward; directly elected from the Panchayat Samiti area;  9 on the population of more than three thousand  2 additional members for each one thousand or any part thereof Minimum 15 for each additional 15 thousand or part thereof 2 additional members if the population exceeds one lakh  Resignation letter by the elected members to the development officer, the designation of the head of the district head Sarpanch, the head of the district head, directly elected on the basis of majority by all the adult members of the village assembly, on the basis of a majority by the elected members only on the basis of their own election;  Officer Kozilla Pramukh to Divisional Commissioner, Deputy President, Deputy Sarpanch, Deputy President, Vice-President, elected on the basis of majority by the elected Panches, on the basis of majority by the elected members, on the basis of majority by the elected members, on the basis of majority by the elected members, on the basis of majority by the elected members from amongst themselves, by the Vice-President.  Divisional Income to Officer Kozila Head  At least once in every 15 days, at least once in every month, at least once in every three months, Government officials, Village Secretary (Gram Sevaks), Block Development Officers (( )) Chief Executive Officers ( ( )) Sources of Income from the State Government  Income received by grants, taxes and penalties, financial aid and grants received from the state government, income received from various taxes (such as house and land tax, education cess, tax on bills, etc., financial assistance received from the state government and grants received from the income of panchayat samitis)  Amount received: To make arrangements for cleaning, drinking water and health services, arranging lighting in public places, registration of births and deaths, development and conservation of forest and livestock, arranging for fairs/festivals/means of entertainment, arranging land allotment to village industries and cottages through village panchayats.  To oversee the works done, the system of elementary education in the Panchayat Samiti area, to provide the best quality seeds and fertilizers to the farmers, to provide the best health services in the Panchayat Samiti  Construction and maintenance of roads and bridges from the headquarter to the villages Coordinating and advising the village panchayats and panchayat samitis Advising the state government about development works General supervision of the activities of panchayat samitis  implement development programs


 official website www.rajpanchayat.rajasthan.gov.in


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad