पटवारी भर्ती 2021 के महत्वपूर्ण GKImportant GK of Patwari Recruitment 2021

 “पटवारी भर्ती 2021 के महत्वपूर्ण GK”



1. राजस्थान के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?

(A)पाली

(B)झालावाड

(C)हनुमानगढ़

(D)श्रीगंगानगर

उत्तर- श्रीगंगानगर


2. किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?

(A)जैसलमेर

(B)बांसवाडा

(C)जयपुर

(D) चुरू

उत्तर- जैसलमेर


3. किराडू मन्दिर कहाँ स्थित हैं?

(A)रामगढ़ (जैसलमेर)

(B)फलौदी

(C)किशन गढ़

(D)जामसर

उत्तर – रामगढ़ (जैसलमेर)


4. राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है ?

(A)श्याम लाल मीणा

(B)लिम्बा राम

(C)ये दोनों

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर- ये दोनों


5. तनोट देवी का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं?

(A)बाड़मेर

(B)जैसलमेर

(C)चुरू

(D)सीकर

उत्तर- जैसलमेर


6. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं? 

(A)सीकर

(B)बाड़मेर

(C)जैसलमेर

(D)जालौर

उत्तर- बाड़मेर


7. निम्न में से मारवाड़ के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता हैं?

(A)भोम्याजी

(B)तेजाजी

(C)रामदेवजी

(D)गोगाजी

उत्तर – गोगाजी


8. प्रसिद्ध कैला देवी का मेला किस जिले में आयोजित होता हैं?

(A)भरतपुर

(B)करौली

(C)जोधपुर

(D)टोंक

उत्तर- करौली

9. राजस्थान मे “मारवाड़ उत्सव” किस जिले में मनाया जाता हैं ?

(A)जोधपुर

(B)जैसलमर

(C)पाली

(D)बीकानेर

उत्तर- जोधपुर

10 पंचायती राज संस्थाओ का कार्यकाल होता है

(A)2 वर्ष

(B)4वर्ष

(C)3वर्ष

(D)5 वर्ष

उत्तर -5 वर्ष


11. नसीराबाद छावनी में विद्रोह के बाद सैनिक कहॉं के लिए रवाना हुए थे ?

(A) झॉंसी

(B) मेरठ

(C) अमृतसर

(D) दिल्ली

उत्तर- .दिल्ली


12. राजस्थान के किस जिले मे नीमूचणा हैं ?

(A) भीलवाड़ा

(B) अलवर

(C) बूंदी

(D) नागौर

उत्तर- नागौर


13. निम्न में से सहायक सन्धि का जन्मदाता कौन-था ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड वेलेजली

(C) लॉर्ड क्लाइव

(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक

उत्तर- लॉर्ड वेलेजली


14. खजाइन-उल-फुतुह” किस फारसी इतिहासकार की रचना हैं ?


(A) बरनी

(B) मिनहाज-उल-सिराज

(C) अबुल फजल

(D) अमीर खुसरो

उत्तर – अमीर खुसरो


15. चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया

(A) शेरशाह सूरी हुमायूं

(B) हुमायूं राणा सांगा

(C) अकबर महाराणा प्रताप

(D) बाबर महाराणा सांगा

उत्तर- शेरशाह सूरी हुमायूं


16. बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था

(A)राणा सांगा

(B) राणा कुंभा

(C) राव जोधा

(D) राव बिका

उत्तर- राणा कुंभा


17. विश्व की सबसे बड़ी तोप जो पहियो पर रखी है का नाम है

(A) जार तोप

(B) जमजमा तोप

(C) बोफोर्स तोप

(D) जयबाण तोप


उत्तर- जयबाण तोप


18. किस दुर्ग को सोनार दुर्ग कहा गया है

(A) जोधपुर

(B) जैसलमेर

(C) जयपुर

(D) बाड़मेर

उत्तर- जैसलमेर


19. बाला किला में किस मुगल बादशाह ने एक रात गुजारी थी

(A) अकबर

(B) शाहजहां

(C) जहांगीर

(D) हुमायूं

उत्तर- जहांगीर


20. चील्ह का टोला किस दुर्ग को कहा जाता है

(A) जयगढ़ दुर्ग

(B) तारागढ़ दुर्ग

(C) मेहरानगढ़ दुर्ग

(D) आमेर गढ़ दुर्ग

उत्तर- जयगढ़ दुर्ग


21. अल्बर्ट हॉल कहां स्थित है

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) झुंझुनू

(D) सीकर

उत्तर – जयपुर


22. अढाई दिन का झोपड़ा कहां पर स्थित है

(A) अलवर

(B) अजमेर

(C) ब्यावर

(D) उदयपुर

उत्तर- अजमेर


23. विजय स्तंभ पर किसकी मूर्ति बनी हुई है

(A) शिव की

(D) विष्णु की

(C) ब्रह्मा की

(D) राम की

उत्तर- विष्णु की

24. ‘बातां री फुलवारी’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन है?

(A) विजयदान देथा

(B) विजय सिंह पथिक

(C) माणिक्य लाल वर्मा

(D) शिवचंद भरतिया

उत्तर. विजयदान देथा

25. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे?

(A) सरदारा सिंह

(B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह

(C) सरदार जोगेंद्र सिंह

(D) श्री दरबारा सिंह

उत्तर. सरदार गुरुमुख निहाल सिंह

26. ‘वेलि किसन रुक्मणी री ‘ की रचना की थी?

(A) महाराजा रायसिंह

(B) पृथ्वीराज राठौड़

(C) दुरसा आढ़ा

(D) वीठू सूजा

उत्तर. पृथ्वीराज राठौड़


27. गिरी-समेल के युद्ध में बीकानेर के किस शासक ने शेरशाह की सहायता की थी?

(A) राव जैतसी

(B) राव कल्याणमल

(C) राव लूणकरण

(D) रायसिंह

उत्तर. राव कल्याणमल


28. बेगम मरियम उज्जमानी के नाम से कौन प्रसिद्ध थी?

(A) राजा भारमल की पुत्री जो अकबर की पत्नी थी

(B) राजा पृथ्वीराज की पत्नी

(C) राजा भगवन्तदास की पुत्री जो सलीम (जहाँगीर) की पत्नी थी

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

उत्तर. राजा भारमल की पुत्री जो अकबर की पत्नी थी


29. कुंभा किसका परम भक्त था?

(A) कृष्ण

(B) विष्णु

(C) राम

(D) शिव

उत्तर. विष्णु


30. राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वास्तुविद् मण्डन

(B) महाराणा कुंभा

(C) नरेश भूपत

(D) चित्रांगद मौर्य

उत्तर. महाराणा कुंभा

★Most Important One Liner ★


Q.1. विश्व का सबसे शुष्क स्थान

ans: अटाकामा मरुस्थल चिली


Q.2 . विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात

ans: एंजिल जलप्रपात


Q.3. विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात

ans: ग्वायरा जलप्रपात


Q.4. विश्व का सबसे चौड़ा जलप्रपात

ans: खोन जलप्रपात


Q.5. विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील

ans: केस्पियन सागर


Q.6. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील

ans: लेक सुपीरियर


Q.7. विश्व की सबसे गहरी झील

ans: बैकाल झील


Q.8. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील

ans: टिटिकाका


Q.9. विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील

ans: वोल्गा झील


Q.10. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा

ans: सुन्दरवन डेल्टा


Q.11. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य

ans: महाभारत


Q.12. विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर

ans: अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री


Q.13. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर

ans: क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )


Q.14. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी

ans: आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )


Q.15. विश्व का सबसे छोटा पक्षी

ans: हमिंग बर्ड


Q.16. विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी

ans: नीली व्हेल


Q.17. विश्व का सबसे विशाल मंदिर

ans: अंकोरवाट का मंदिर


Q.18. विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा

ans: उलान बटोर ( मंगोलिया )


Q.20. विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर

ans: द ग्रेट बेल आँफ मास्को


Q.21. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति

ans: स्टैच्यू आँफ लिबर्टी


Q.22. विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर

ans: अक्षरधाम मंदिर दिल्ली


Q.23. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद

ans: जामा मस्जिद - दिल्ली


Q.24. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद

ans: सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा


Q.25. विश्व का सबसे बड़ा चर्च

ans: वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )


Q.26. विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन

ans: ट्रांस - साइबेरियन लाइन


Q.27. विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग

ans: सीकन रेलवे सुरंग जापान


Q.28. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म

ans: खड़गपुर प. बंगाल 833


Q.29. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

ans: ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क


Q.30. विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा 

ans: शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट


==========================

2 Comments