Type Here to Get Search Results !

UPSC CDS RESULT 2019: रिजल्ट हुआ जारी

0

 *🔴UPSC CDS RESULT 2019: रिजल्ट हुआ जारी*

 


*सुरेश चंद्र बनें टॉपर*

.................................................

*नई दिल्ली*

*यूनियन पब्लिक  सर्वीस कमीशन के कंबाइंड सर्वीस ।। का रिजल्ट जारी कर दिया हैं.*


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने  कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2019, CDS II परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.  जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में सुरेश चंद्र ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं प्रवेश कुमार ने दूसरा और जतिन गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया है.


यूपीएससी की ओर से आयोजित  कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2019, CDS II और SSB इंटरव्यू  के बाद 196 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है. ये परीक्षा 149वीं (DE) कोर्स आफ इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला केरल और एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद प्री फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई थी.


*ऐसे देखें - UPSC CDS (I) 2019 रिजल्ट*

स्टेप-1: यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

स्टेप-2: चेक रिजल्ट पर क्लिक करें.

स्टेप-3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के नाम होंगे.

स्टेप-4: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad