Type Here to Get Search Results !

राजस्थान प्री डीएलएड, BSTC काउंसलिंग रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

0
🔮राजस्थान प्री डीएलएड, BSTC काउंसलिंग रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Rajasthan BSTC रिजल्टऑफिशियिल वेबसाइट पर http://www.bstc2019.org जारी कर किया गया.

Rajasthan BSTC Result 2019:  राजस्थान प्री डीएलएड या बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पहले बताया गया था कि रिजल्‍ट आज देर शाम तक आएगा. इस बारे में कोई ऑफिशियिल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

Rajasthan BSTC रिजल्टऑफिशियिल वेबसाइट पर http://www.bstc2019.org  जारी कर किया गया.

जिन्होंने सीट अलॉटमेंट के लिए आवेदन किया, वे राजस्थान BSTC 2019 के लिए सीट अलॉटमेंट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

यहां देखें रिजल्ट
http://www.bstc2019.org
बता दें कि राजस्थान सरकार ने विभागीय (शिक्षा) विभाग में प्री डीएलएड परीक्षा 2019 के लिए बीएसटीसी अलॉटमेंट रिजल्‍ट की तारीख को आगे बढ़ाया था. इसके पहले नतीजों की घोषणा 18 जुलाई को होनी थी, जिसे आगे बढ़ाकर 21 जुलाई फिर 28 जुलाई और उसके बाद भी तारीख बदली गई.
1 अगस्‍त को परिणाम घोषित होने थे लेकिन रिजल्‍ट आज जारी किया गया.
Rajasthan BSTC Result 2019: ऐसे रिजल्‍ट करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर लॉग इन करें
-BSTC पूर्व D.El.Ed 2019 Result लिंक पर क्लिक करें
*ट्वीटर👇*
https://twitter.com/Satveer5112

*📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔*

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad